शिकायतों पर कार्यवाही ना कर चालान पेश किया

Complain ID : CCN037766   28  

Police Complaint Complaint Date: March 5, 2019
  • State :  Rajasthan
  • City :  Ajmer
  • Address: 3 K 3, Behind Deaf And Dumb School, Vaishali Nagar
अजमेर महिला थाना की कार्यवाही

Regarding Complanint no.8/14394/2018/ncw/ss-ar/gk

महोदय

मंगल सेवा समिति की और से दिनांक 30 सितम्बर 2018 को पूर्व में ऋचा सिन्हा के सम्बन्ध में एक पत्र प्रेषित कर न्याय माँगा गया था जिसके क्रम मे अजमेर महिला थाना अधिकारिओ ने शिकायत करता की शिकायत पर पूर्व में कोई सुनवाई नहीं की, और ना ही प्रथम सूचना तक दर्ज की थी

जब इस संबध में महिला आयोग, मुख्यमंत्री आदि अधिकारिओ तक न्याय केलिए पहुंचा गया तो अजमेर महिला थाना हरकत में आया और शिकायत करता पर दबाव बनाया गया और प्रथम सुचना दर्ज की गयी, शिकायत करता ने अपनी प्रथम सुचना में कई महत्वपूर्ण सूचनाये दस्तावेजो के साथ अजमेर महिला थाना में प्रस्तुत की और शिकायत में स्पस्ट्रूप से बताया गया की पति रवि सिन्हा, सास आशा सिन्हा व देवर रतन सिन्हा द्वारा वर्ष 2004 से ऋचा सिन्हा को मानसिक, शारीरिक रूप से दहेज़ आदि के लिया प्रतारित किया जा रहा है जिनके आत्याचारो की सीमा पार हो जाने पर शिकायत करता ने न्यायके लिए अजमेर महिला थाना पहुंची

सितम्बर 2018 से अजमेर महिला थाना के आधिकरियो ने ऋचा की किसी प्रकार कोई सुनवाई नहीं की और एक पीड़ित महिलाकी शिकायत को दर्किनर करते हुए अपना पुलिसिया रविया दिखाकर आज दिनांक 5 मार्च 2019 को सवेरे बिना शिकायत करताको सूचित किये कोर्ट में चालान पेशकर दिया जिसमे शिकायतकर्ता की कई शिकायतों एवं दस्तावेजो को कोर्ट से छुपाया, जिसमे जयपुर शिप्रापथ थाना की 151 की कार्याही की प्रति ratan sinha के द्वारा जमानत देने और उसके बाद ravi sinha व ratan sinha द्वारा किये अत्याचारों ke jaipur शिप्रा पथ थाना की कार्यवाही की प्रतिया अजमेर महिला थाना में पेश की थी जिसको जांच आधिकारी ममता शर्मा ने कोर्ट तक नहीं पहुँचाने दिय ना ही शिकायत करता की स्त्रीधन की सुचि कोर्ट में पेश की, जबकि ऋचा सिन्हा स्त्रीधन की सूचि लेकर अजमेर महिला थाना में गयी तो ममता शर्मा थाना में नहीं थीऔर फ़ोन पर संपर्क किया तो कहा गया की चालन कोर्ट में पेश कर दिया है जबकि उस वक्त तक चालान कोर्ट में पेश ही नहीं हुआ था, उस दिन थाना आधिकारी का ट्रांसवर हो जाने से वो चार्ज देने में व्यस्त थे जिसकारण उनसे बात नहीं हो सकी थी

चालान की सूचना की पूर्ती हेतु दिनांक 5 मार्च 2019 को सवेरे 11:30 बजे के करीब मुझे मेरे मोबाइल नंबर 9414707992 पर फ़ोन कर फ़ोन नंबर 7976406372 से सुचना दी की आज चालान पेश कर रहे है आप अपना वकील भिजवा दो, जबकि चालान पेश करने की सुचना शिकायतकरता को समय पर उपलब्ध करनी होती है, रतन सिन्हा, आशा सिन्हा जिसके खिलाफ ऋचा ने शिकायत की थी ऊनके नाम चालान में नही थे और रतन सिन्हा जिस्के खिलाफ़ शिकायत थी वोही जमानत देकर रवि सिन्हा को ले भी गया, ये सारि प्रक्रिया फ़ोन पर चालान की सुचना जो 11:30 बजे के करीब मोबाइल पर मुझे दी गयी और करिब 12:00 पर में जब अपने वकील अनुज माथुर को लेकर कोर्ट पहुंचा तो रवि सिन्हा आदि कोर्ट से जा चुके थे

रतन सिन्हा जिसके खिलाफ ऋचा सिन्हा ने शिकायत कीऔर रतन सिन्हा जिस्ने शिप्रापथ जयपुर में जमानतदी और उसके बाद भी रतन व रविसिन्हा ने अपने आत्याचारो को जारी रखा जिसकी कार्याही शिप्रापथ थाना जयपुर में हो चुकी हैऔर शिप्रापथ थाना के कार्यवाही के कागजाद भी पेश किये गए तो फिर रतन सिन्हा की जमानत मान कैसे ली

मात्र 30 मिनट के अन्दर अलवरगेट महिला थाना से चालान कोर्ट में पहुँच भी गया पेश भी हो गयाऔर रवि सिन्हा जमानत कराकर कोर्ट से निकल भी गया,

महोदय क्या aap को लगता है की पुलिस ने इस पूरे प्रकरण मे निसपक्ष कार्याही की है, ये एकसोचनेकी बात है की महिलाथाना में महिलाओ को किस तरह से न्याय मिल रहा है, अगर पुलिस काये ही हाल रहा तो कोन महिला अत्याचारों के खिलाफ लड़ने का सहस करेगी और कोंसी संस्था इनका साथ देने का साहस करेगी

शैलेन्द्र सक्सेना
आध्यक्ष
मंगल सेवा समिति, अजमेर
मोबाइल नंबर 9414707992











Quick reply to "shailendra saxena"
Send
Complaint Against / To: Ajmer Mahila Thana

Share Now Ask Question Reply Now Contact Submit Complaint

Related complaints

Complaints

    Service issue | Complaint | Query | Feedback | Suggestion | Reply

    eConsumer Court (Online Upbhokta Forum) take the complaint directly to the escalation team of the company, which has the power to resolve your grievance. We send a well-drafted letter to the company, explaining the details of your complaint along with the inconvenience caused to you. Jago Grahak Jago is specially to help consumers to redress their issues and grievances. We ensure to take quick actions on every complaint filed by the customers. We work hard and tirelessly to resolve the case.