खाता संख्या 93520100121387 परिचालन हेतु

Complain ID : CCN061731   36  

Consumer Complaint Complaint Date: March 30, 2023
निवेदन है की प्रार्थी का बचत खाता संख्या 93520100121587 आपकी सर्व यूपी ग्रामीण बैंक उझानी ज़िला बदायूं में है आज दिनाँक 27/03/2023 को अपने खाते के परिचालन हेतु गया था जो किन्ही कारणवश वर्ष 2018 से स्थगित हो गया था शाखा की ऑपरेशन लिपिक से प्रार्थना की जिन्होंने अभद्रता करते हुए कहा सीधे खड़े रहो पुनः प्रार्थी द्वारा प्राथना करने पर खीझते हुए अपनी सहयोगी की ओर इशारा करते हुए बोली उनसे मिलो जब उनके पास गया तो उन्होंने भी आधे घंटे खड़ा करने के बाद कहा अभी कुछ नहीं हो सकता 15 अप्रैल को आयो तब देखेंगे मैने अपना परिचय देते हुए अपनी समस्या बताई कि मुझे पैसों को नितांत आवश्यकता है इस संबंध में प्रबंधक महोदय से संपर्क किया तो उन्होंने भी अशिष्टता का परिचय देते हुए कहा तुम्हे समझ नही आता अभी मैडम ने क्या कहा मैने पुनः उनसे प्रार्थना की तो उन्होंने धमकाते हुए गार्ड से कहा इनकी समझ में नहीं आ रहा है इन्हे बाहर का रास्ता दिखाओ मैंने शिकायत करने की बात की तो बोलो मेरा कोई कुछ नहीं उखाड़ पाएगा शिकायत कर दो देखूंगा कौन तुम्हारा खाता शुरू करता है और कैसे तुम पैसा निकालते हो इन सभी घटनाओं ब अपमान झेलने के पश्चात शायद ही कोई अपना पैसा ऐसी बैंकों में रखेगा अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि न्यायोचित निर्णय लेते हुए मेरा खाता बंद करके मुझे मेरा पैसा वापस करने की कृपा करें
Complaint Against / To: Opration clerks and Branch Manager

Share Now Ask Question Reply Now Contact Submit Complaint

Related complaints

Complaints

    Service issue | Complaint | Query | Feedback | Suggestion | Reply

    eConsumer Court (Online Upbhokta Forum) take the complaint directly to the escalation team of the company, which has the power to resolve your grievance. We send a well-drafted letter to the company, explaining the details of your complaint along with the inconvenience caused to you. Jago Grahak Jago is specially to help consumers to redress their issues and grievances. We ensure to take quick actions on every complaint filed by the customers. We work hard and tirelessly to resolve the case.