\

विषय- एरियर राशि के TDS/TAX 8684 रु को बिना अनुमती छल कपट से जल स्वावलंबन अभियान मद 288 में भेज कर आ

Complain ID : CCN034059   20  

Government Complaint Date: March 11, 2020
  • State :  Rajasthan
  • City :  Pali
  • Address: Vpo - Saran, Via - Ranawas
सेवामे,
श्रीमान जिला उपभोक्ता महोदय
कमरा न.116 पाली कलेक्ट्रेट परिसर
विषय- एरियर राशि के TDS/TAX 8684 रु को बिना अनुमती छल कपट से जल स्वावलंबन अभियान मद 288 में भेज कर आर्थिक हानि के क्रम में |
महोदय जी,
निवेदन है कि मैं अविनाश फुलवारी अध्यापक रा.उ.प्रा.वि. फुलिया,PEEO मांडा में कार्यरत हू | मेरी ID RJPA201229019155 है व PAN NO. CAEPP4873Q है | महोदय जी मुझे 31/03/2018 को PEEO मांडा द्वारा एरियर 311412 मिला था जिसमे 82963 रु कुल DEDUCTION 82963 था तथा शुध्द एरियर राशि 228449 रु मिला साथ में INCOME TAX/TDS 31139 रु जमा होना था लेकिन PEEO मांडा द्वारा TDS में केवल 22455 रु ही भेजे तथा शेष 8684 रु को मेरी बिना अनुमती,छल कपट से जल स्वावलंबन अभियान मद 288 में भेज दिया | मैंने पाली में CA से 10 E FORM TDS REFUND के लिए भरवाया तो मेरे REFUND से 8684 रु कम हो गए तथा मुझे सीधा सीधा 8684 का नुकसान हुआ |
फिर मैंने PEEO मांडा देवाराम प्रजापत साहब को इस प्रकरण से अवगत कराया तथा फिर सितम्बर 2018 तक GA 15 पाली ट्रेजरी भिजवाया, फिर पाली से महालेखाकार जयपुर भेजा दोनो से दो दो बार ओबजेक्सन आया जिसे पुनः संशोधन कराया तथा इसके बाद 5-6 चक्कर काटे अंततः 15/11/2019 को 8684 रु जल स्वावलंबन अभियान मद 288 से मेरे PAN NO. में जमा हो गए | लेकिन मेरा AY 2018/19 ITR REVISE नहीं हो पा रहा है मैंने 2-3 CA से बात की, पाली INCOME TAX ऑफिस में APPLICTION दी लेकिन उन्होंने बताया कि अब ये 8684 रु आपके खाते में नहीं आ सकता |
इससे पूर्व 23/04/2018 को राजस्थान सम्पर्क पर 04191315483789 परिवाद दर्ज करवाया तथा 03/07/2019 को CDEO मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पाली को स्पीड पोस्ट ER946416035IN जिसकी जांच 05/07/2019 को जानुन्दा प्रिंसीपल द्वारा की गई तथा DY DIRECTOR PRI EDU BIKANER को भी स्पीड पोस्ट ER946415896IN भेजा तथा इसकी भी जांच नवम्बर 2019 में हुई इसमे PEEO मांडा देवाराम प्रजापत साहब ने जवाब में लिखा कि हमसे गलती हुई है |फिर इस प्रकरण को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया |
महोदय जी अब देवाराम प्रजापत साहब का ट्रांसफर मांडा से भीम (राजसमन्द) हो गया तथा मेरे 8684 रु TAX में फस गए है
इस प्रकार मुझे सीधा सीधा 8684 का नुकसान हुआ तथा में 31/03/2018 से आज तक आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान हू | इस हेतू आवश्यक कार्यवाही कर राहत दिलावे |
पीड़ित
अविनाश फुलवारी (अध्यापक)
GUPS फुलिया PEEO मांडा जिला पाली
मो.न.9829423495
EMAIL ID- avinash.phulvari@gmail.com

Share Now Ask Question Reply Now Contact Submit Complaint

Related complaints

Complaints

    Service issue | Complaint | Query | Feedback | Suggestion | Reply

    Write your Consumer Complaints at forum, talk to members having similar complaints. Consumer Court, Consumer Complaint, Help to file Consumer Complaint Court, Address of Consumer Courts, Complaint against mobile phone service Online Consumer Complaint, Complaint against government department How to trap a bribe seeker Complaint.