मारपीट, छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी, देख लेने की धमकी

Complain ID : CCN054422   38  

Women Help Complaint Complaint Date: August 26, 2021
  • State :  Uttar Pradesh
  • Address: Village Tamkauli, Post Tamkauli Thana Gabhana Tahsil Gabhana Distt Aligarh
आदरणीय श्रीमान जी महोदय
सविनय निवेदन यह है कि मैं सोमवीर सिंह पत्नी नीतू देवी जिला अलीगढ़ के थाना गभाना क्षेत्र के गांव टमकौली के मूल निवासी हैं। आदरणीय महोदय मेरी पत्नी नीतू से दिनांक 21 जुलाई 2021 की शाम 6:30 बजे मोहल्ले के ही धर्मसिंह व धर्मसिंह के भाई अशोक पुत्र स्वर्गीय मुकंदीलाल, प्रेमपाल उर्फ पोला पुत्र होराम सिंह, दीनदयाल पुत्र सूरजपाल ने मेरे दरवाजे के सामने विक्रम उर्फ झगडू के घर पर बैठ कर गाली गलौच करने लगे जिससे मेरी पत्नी नीतू ने मना किया लेकिन वे लोग नही माने अंततः मेरी पत्नी ने साक्ष्य के तौर पर ऑडियो रेकॉर्डिंग करनी चाही जिसे देखकर वहां खड़े समस्त लोगों ने मेरी पत्नी नीतू के साथ मार पिटाई करते हुए गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया था, साथ ही जान से मारने की धमकी दी, बाद में देख लेने को कहा, और बोलने लगे कि तेरे कानून को देख लेंगे, शोर शराबा सुनकर मेरे बड़े भाई भगबती प्रसाद मौके पर पंहुच गए जोकि एक हाथ से अपाहिज हैं ने बचाने का प्रयत्न किया लेकिन बचाने में असमर्थ हुए, जब उन्होंने 112 नंबर पर फोन करने की बात कहीं तो आरोपी मार पिटाई करके फरार हो गए। मेरे पड़ोस में वर्तमान प्रधान जयप्रकास पुत्र स्वर्गीय महीपाल सिंह मौंके पर थे लेकिन उन्होंने कुछ नही कहा साथ ही मेरे मोहल्ले के काफी लोग वहां उपस्थित थे लेकिन किसी ने बचाव नही किया। इसकी तहरीर अपने नजदीक के थाना गभाना को दी गई लेकिन वहा पर NCR रिपोर्ट दर्ज की गई औऱ हमें उल्टा ही धमकाया गया, वर्तमान प्रधान की शिकायत पर आरोपियों को गभाना तहसील से मुक्त कर दिया गया। इसके बाद तहरीर अलीगढ़ जिला न्यायालय में दी गई साथ ही मेडिकल जांच के आधार पर केस को सभी अभियुक्तों के विरूद्ध मु० अ० सं०-216/21 आई०पी०सी० की धारा 323, 504, 506, 452, 354ख, 307 में पंजीकृत कराया गया। समय समय पर तहरीर दी गईं लेकिन कोई सुनवाई नही हुई , थाना गभाना के दरोगा जी सुरेंद्र जी ने धाराओं को हटाया साथ ही अपराधियों को दोषमुक्त करने का पूर्ण प्रयास किया जबकि SSP सहाब के आदेश के अनुसार ही पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। लेकिन सहाब के द्वारा की गई कार्यवाई से कुछ नही हुआ। लेकिन सहाब के द्वारा की गई कार्यवाई से क्षुब्ध होकर थाना गभाना की पुलिस ने प्रार्थी के विरुद्ध शांति बनाये रखने हेतु अ० धारा 111 सी० आर० पी० सी० का नोटिस भेज दिया जबकि प्रार्थी विकलांग हैं और उसका किसी भी प्रकार का लड़ाई झगड़ा भी नही हुआ था। आरोपी पक्ष घर आकर मारने की धमकी देता है और बोलता है कि फैसला करो। तुम कुछ नही कर पाओगे थाना हमारा है दरोगा जी हमारे हैं। श्रीमान जी हर प्रकार की जांच हो चुकी है लेकिन किसी भी प्रकार का न्याय नही मिल रहा है, पीड़िता नीतू खुदखुसी करने कोशिश कर रही हैं बोलती है कि कानून हमारा मदद नही करेगा कानून सिर्फ पैसा वालों का है। श्रीमान जी मेरे छोटे छोटे बच्चे हैं मैं टायर पंचर का काम करता हूँ। आदरणीय महोदय जी से प्रार्थना है कि उक्त मामले की जांच कराकर जैसा आप उचित समझें आवश्यक कार्यवाई करने की कृपा करें, श्रीमान जी की अति कृपा होगी।
धन्यवाद!
प्रार्थी:-
दिनांक
26 अगस्त 2021 नीतू देवी पत्नी सोमवीर सिंह
गांव टमकौली पोस्ट टमकौली
थाना गभाना तहसील गभाना
जिला अलीगढ़

Share Now Ask Question Reply Now Contact Submit Complaint

Related complaints

Complaints

    Service issue | Complaint | Query | Feedback | Suggestion | Reply

    eConsumer Court (Online Upbhokta Forum) take the complaint directly to the escalation team of the company, which has the power to resolve your grievance. We send a well-drafted letter to the company, explaining the details of your complaint along with the inconvenience caused to you. Jago Grahak Jago is specially to help consumers to redress their issues and grievances. We ensure to take quick actions on every complaint filed by the customers. We work hard and tirelessly to resolve the case.