स्टार ऑटोमोबाइल एमपी लिमिटेड JABALPUR MP से गाड़ी क्रमांक MP 20LB 4178 के विषय में एवं वारंटी रिजेक्

Complain ID : CCN063990   270  

Upbhokta Forum Complaint Complaint Date: November 8, 2023
  • State :  Madhya Pradesh
  • City :  Jabalpur
  • Address: H.no.334 Pushp Nagar Khinna Basti Near Ganesh Mandpam Kacchpura Bridge Jabalpur
महोदय 24 घंटे जाने के बाद हमने हमारी दूसरी गाड़ी को यहां से जबलपुर से करेली भेजो और करेली से टोचन करके उसको हम महिंद्रा के शोरूम पर लेकर आए स्टार ऑटोमोबाइल के शोरूम पर वह दिनांक 11/06/2023 तारीख को रात को 12:00AM बजे हमने उनको सुप्रीत कर दी 12/06/2023 तारीख को उन्होंने अपना काम शुरू कर उन्होंने टोटल मुझे 25 दिन लगा दिए और क्लियर पोजीशन वह नहीं बता पा रहे थे कि आखिर गाड़ी में परेशानी क्या हुई मैंने उनसे वहां पर डीजल टैंक मेरे सामने धर्मेंद्र सिंह जो है महिंद्रा महिंद्रा कंपनी के उन्होंने मुझे डीजल टैंक दिखाए और वह डीजल बिल्कुल उसे समय पर न्यू क्लीन था और महोदय मुझे एक दिन 25/06/2023 बुलाया गया शोरूम पर मुझे एक लेटर दिया गया जिसमें वारंटी रिजेक्टेड DUE TO FUEL ALDURATION का रिजेक्ट करने का मुझे बता दिया महोदय मुझे फ्यूल एलरेशन का कोई मतलब समझ में नहीं आया तो मेरे धर्मेंद्र जी से कहा की सर मुझे सीधी और सरल भाषा में बताइए कि इसका मतलब क्या होता है तो उन्होंने महोदय मुझे कहा कि इसका मतलब यह होता है कि आपने गाड़ी में फ्यूल गलत पंप से भरवारा या अपने खराब डीजल का इस्तेमाल किया अब महोदय मेरी महिंद्रा जीतो का मंत्र 10 लीटर का टैंक है और मैं जहां-जहां से भी यह डीजल डलवाया है उसके सारे प्रमाण और बिल मेरे पास मौजूद है
Complaint Against / To: STAR AUTOMOBILE MP LTD JABALPUR

Share Now Ask Question Reply Now Contact Submit Complaint

Related complaints

Complaints

    Service issue | Complaint | Query | Feedback | Suggestion | Reply

    eConsumer Court (Online Upbhokta Forum) take the complaint directly to the escalation team of the company, which has the power to resolve your grievance. We send a well-drafted letter to the company, explaining the details of your complaint along with the inconvenience caused to you. Jago Grahak Jago is specially to help consumers to redress their issues and grievances. We ensure to take quick actions on every complaint filed by the customers. We work hard and tirelessly to resolve the case.