WRONG BILLING MATTER COMPLAINT WITH NBPDCL, CHAPRA(U) WEST

Complain ID : CCN034424   59  

Electricity Board Complaint Complaint Date: September 25, 2018
Modified date: October 23, 2018
  • State :  Bihar
  • City :  Chhapra
  • Address: West Of Power House, Rajendra Sarowar, Chapra, Bihar-841301
निवेदन पूर्वक कहना है की मेरा पुराना मीटर नंबर -601477 मार्च 2016 से ख़राब चल रहा था. यह कभी कम तो कभी ज्यादा रीडिंग बता रहा था. उस समय दिनांक 29/02/2016 को मेरा पुराना मीटर नंबर -601477 का रीडिंग 623 था. मैंने इस सम्बन्ध में दिनांक 12/07/2016 को सहायक अभियंता, छपरा शहरी को आवेदन दिया की मेरा मीटर ख़राब हो गया है. इसको बदल दिया जाए(आवेदन पत्र का छायाप्रति संलग्न). लेकिन उनके तरफ से कोई कार्रवाई नहीं किया गया.
इसके बाद प्रत्येक माह मीटर रीडिंग करनेवाले के द्वारा -"एवरेज-मीटर डिफेक्टिव " के आधार पर मेरा बिल बनाया जा रहा था(बिल का छायाप्रति संलग्न). जिसको मैं प्रत्येक माह जमा करते आ रहा हूँ. मैंने मार्च 2016 (बिल भुगतान दिनांक 22/04/2016) से जून 2018 (बिल भुगतान दिनांक 10/07/2018) के द्वारा कुल रकम 8114=०० का भुगतान कर चूका हूँ.(बिस्तृत विवरण संलग्न)
मैंने पुनः दिनांक 10/07/2018 को बिजली बिभाग में ऑनलाइन कम्प्लेन नंबर -001002284237 के द्वारा कम्प्लेन किया, की मेरा मीटर ख़राब है. इसको बदल दिया जाए. तब जाकर दिनांक 16/07/2018 को मेरा पुराना मीटर नंबर-601477 को बदला गया. दिनांक 16/07/2018 के मीटर रिमूवल/ फिक्सिंग स्लिप में मेरे पुराने मीटर नंबर-601477 का फाइनल रीडिंग -"OLT डिस्प्ले " नोट किया गया है. (मीटर रिमूवल/ फिक्सिंग स्लिप का छायाप्रति संलग्न) यानि मेरा पुराना मीटर नंबर-601477 ख़राब था.
दिनांक 25/07/2018 को एक फाल्स बिल भेज दिया गया. जिसमे दिनांक 12/07/2018 का फाल्स रीडिंग 9502 और दिनांक 12/04/2018 का फाल्स रीडिंग 2330 दिखाकर, 7172 यूनिट का खपत तीन माह में दिखाकर फाल्स बिल रकम 50954=०० का जेनेरेट किया गया. जबकि मैं दिनांक 06/07/2018 का बिल, जो मीटर रीडर द्वारा -"एवरेज-मीटर डिफेक्टिव "के आधार पर निकाला गया. उसको दिनांक 10/07/2018 को ऑनलाइन रशीद नो-NBHD1000006254638 द्वारा रकम 338=०० जमा कर दिया था. यानि मेरा बिल प्रत्येक माह समय से जमा हो रहा था.
पुराना मीटर नो-601477 प्रत्येक माह मीटर रीडर के रीडिंग तथा मीटर रिमूवल/ फिक्सिंग स्लिप के अनुसार यह स्पस्ट होता है की मेरा पुराना मीटर नंबर-601477 ख़राब था. तब किस आधार पर फाल्स रीडिंग दिखाकर रकम 50954=०० का फाल्स रीडिंग के आधार पर बिल भेज दिया गया है. मैंने बिल सुधारने के लिए दिनांक 27/07/2018 को ऑनलाइन कम्प्लेन नंबर- 1002347471 तथा दिनांक 11/09/2018 को कार्यपालक अभियंता छपरा वेस्ट को आवेदन दिया. लेकिन उनके द्वारा मेरे आवेदन पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया गया है.
मेरा पुराना मीटर नंबर-601477 दिनांक 20/02/2015 को लगा था. दिनांक 29/02/2016 तक लगभग एक साल में 623 यूनिट बिजली का खपत मेरे यहाँ हुआ था. यानि 52 यूनिट पर माह मेरे यहाँ उस समय बिजली का खपत था.(मीटर रिमूवल स्लिप संलग्न).मेरे नए मीटर नंबर-NB5687653 के रीडिंग दिनांक 03/09/2018 के अनुसार 137 यूनिट 53 बिलिंग दिन में मेरे द्वारा खपत किया गया है. यानि 2.58 यूनिट प्रत्येक दिन बिजली मेरे यहाँ खपत हो रहा है. मेरा मकान बहुत ही छोटा 5 धुर जमीं पर है. जिसमे मात्र २ रूम रहने के लिए है. मेरे यहाँ फ्रीज , कूलर, गीज़र, AC इत्यादि कोई भी सामान नहीं. है. केवल २ फैन तथा 5 led बोलब है. मै एक साधारण बिहार सरकार का कॉन्ट्रैक्ट पर कार्य करनेवाला कर्मचारी हूँ. जिसका मानदेय मात्र 13240=०० हाथ में मिलता है. मेरा दिन दसा पर ख्याल करके आपसे न्याय की उम्मीद करता हूँ.
प्रत्येक माह "एवरेज-मीटर डिफेक्टिव "बिल निकालकर देने वाला बिजली बिभाग का ही कर्मी है तथा मीटर रिमूवल/ फिक्सिंग स्लिप में मेरे पुराने मीटर नंबर-601477 का फाइनल रीडिंग -"OLT डिस्प्ले " नोट करनेवाला बिजली बिभाग का ही कर्मी ही फिर किस आधार पर यह फाल्स बिल रकम 50954=०० का भेज दिया गया हैं. आपसे निवेदन हैं की 2.58 यूनिट प्रतिदिन के अनुसार मार्च 2016 से गणना कर लिया जाय तथा जो पैसा मैं मार्च 2016 से अभी तक जमा किया हूँ, उसको घटा कर मेरा बिल बना दिया जाए. मैं उसका भुगतान करने को तैयार हूँ. माननीय से आशा हैं की मेरे आवेदन पर उचित न्याय मिलेगा.
आपका प्राथी
(मुकेश कुमार सिंह)
पावर हाउस के पश्चिम, राजेंद्र सरोवर , छपरा (बिहार)
उपभोक्ता नंबर-400180119/cw104895 /31826
(Mobile)-7903884451, 9708163556
Complaint Against / To: NBPDCL, CHAPRA(U) WEST

Share Now Ask Question Reply Now Contact Submit Complaint

Related complaints

Complaints

    Service issue | Complaint | Query | Feedback | Suggestion | Reply

    eConsumer Court (Online Upbhokta Forum) take the complaint directly to the escalation team of the company, which has the power to resolve your grievance. We send a well-drafted letter to the company, explaining the details of your complaint along with the inconvenience caused to you. Jago Grahak Jago is specially to help consumers to redress their issues and grievances. We ensure to take quick actions on every complaint filed by the customers. We work hard and tirelessly to resolve the case.